ग्रामीणों की जागरूकता से मिली बेघर महिला को नई जिंदगी की राह

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

किरावली/आगरा। थाना किरावली क्षेत्र के कस्बा अभुआपुरा जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह एक महिला लावारिस हालत में घूमती मिली। महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह दर-दर भटक रही थी। ग्रामीण कमल सिंह (अध्यक्ष, मानव कल्याण समिति आगरा) ने महिला से बातचीत कर उसका नाम जास्मिन पता लगाया, लेकिन महिला अपनी पूरी पहचान और ठिकाने के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थी।

स्थानीय ग्रामीण कमल सिंह, ग्राम सहाई व प्रदीप (मैनेजर, आगरा) ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए “अपना घर आश्रम, भरतपुर” को इस बारे में सूचना दी। कुछ ही देर में आश्रम की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और थाना किरावली की कार्रवाई के बाद महिला जास्मिन को आश्रम में सुरक्षित भेज दिया गया।

ग्रामीणों की समय पर की गई पहल से एक बेसहारा महिला को सहारा मिला और अब उसे बेहतर देखभाल व उपचार की सुविधा प्राप्त होगी।


Exit mobile version