मथुरा। सावन मास के पावन अवसर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। सावन के प्रत्येक सोमवार को शिव भक्त पूजन, दुग्ध अभिषेक और जलाभिषेक के लिए मंदिरों का रुख कर रहे हैं।

थाना कोसीकला क्षेत्र का बड़ा महादेव मंदिर, थाना छाता के अंतर्गत चतुर्भुजी मंदिर, थाना शेरगढ़ के भोले की बगीची, थाना महावन के चिंता हरण मंदिर, थाना बलदेव के 84 खंभा शिव मंदिर, कोठी वाला शिव मंदिर व जाटोदा का शिव मंदिर, थाना राया का शिव मंदिर मार्ट फाटक, बिहारी जी मंदिर कटरा बाजार, थाना गोवर्धन का चकलेश्वर मंदिर और थाना बरसाना क्षेत्र का आशेश्वर शिव मंदिर नंदगांव इन दिनों शिव भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र बने हुए हैं।
श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के जरिए गंगा जल लेकर सोरों, कछला (कासगंज) और राजघाट (बुलंदशहर) जैसे घाटों से चलकर विभिन्न शिवालयों में पहुंच रहे हैं। खासतौर पर राय कस्बा होते हुए बड़ी संख्या में कांवड़िए गंतव्य तक पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिवालयों में भी पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।
महावन क्षेत्र के चिंता हरण मंदिर में सर्वाधिक भीड़ (लगभग 20 से 25 हजार श्रद्धालु) एकत्र होने की संभावना को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने स्वयं मंदिर परिसर व आसपास का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे शांति एवं नियमों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना करें और प्रशासन को सहयोग दें।