रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा । जनपद आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम जरारी में रविवार सुबह खेत पर बाड़ बांध रहे दो भाइयों पर दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया। इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जरारी निवासी मुन्नालाल और पप्पू पुत्रगण रामस्वरूप रविवार सुबह करीब 8 बजे अपने खेत में पशुओं से बचाव के लिए बाड़ बांध रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी खेत मालिक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और दोनों भाइयों के साथ जमकर मारपीट कर दी। हमले में मुन्नालाल के सिर में गंभीर चोट आई है।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।


Exit mobile version