फतेहपुर सीकरी के ग्राम दुरा में घटना, घायल किशोर का पुलिस ने कराया मेडिकल

रिपोर्ट🔹दिलशाद समीर 

फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुरा में मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। देर शाम गांव के ही कुछ युवकों ने एक किशोर पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोर के परिजनों ने घटना की तहरीर थाना सीकरी में देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम दुरा निवासी प्रशांत सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा मयंक सिंह गांव के तनु सोनी की दुकान पर खड़ा था। तभी मोटरसाइकिल से आए लक्ष्मी नारायण पुत्र भोपा और उसका दामाद रवि कुमार कहासुनी के बाद मयंक पर गंदी-गंदी गालियां देने लगे और डंडों से पीटने लगे। आरोप है कि उनके साथ भूपेंद्र पुत्र अमरी समेत अन्य लोग भी थे, जिन्होंने पकड़कर मयंक की बेरहमी से पिटाई की।

घटना में मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version