फतेहाबाद/आगरा। थाना क्षेत्र के ग्राम हीसकी में सोमवार दोपहर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क पार कर रही आठ वर्षीय मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार ग्राम हीसकी निवासी भीमसेन पुत्र रामजी लाल की पुत्री मानवी (6 वर्ष) सोमवार दोपहर लगभग चार बजे सती मंदिर धिमिश्री से घर लौट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार डीलक्स मोटरसाइकिल (UP83 AY 9025) के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

हादसे में मासूम मानवी के सिर, कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए आगरा रेफर करने की सलाह दी है।सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजन ने थाना फतेहाबाद में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version