फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद में एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए महिला का खोवा आभूषण रखा बैग वापस लौटा दिया आभूषण रख बाग प्रकार महिला का खुशी का ठिकाना ना रहा महिला के कोई बाग में बैग में सोने और चांदी के आभूषण तथा बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। युवक ने बैग में मिले कागजात के आधार पर महिला को ढूंढ निकाला और पुलिस की मौजूदगी में उसे वापस कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के ग्राम सारंगपुर निवासी कलावती पत्नी अर्जुन सिंह सोमवार को कस्बा फतेहाबाद के बाजार में कुछ सामान खरीदने पहुंची थीं। इसी दौरान उनका बैग कहीं गिर गया। बैग में उनके सोने-चांदी के आभूषण और बैंक पासबुक रखी हुई थी। महिला ने अपने बैग को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला।

इसी बीच, फतेहाबाद के स्टेशन रोड स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में कार्यरत अजीत ठाकुर को वह बैग रास्ते में पड़ा हुआ मिला। अजीत ने बैग को खोला और उसमें मिले कागजात के आधार पर बैग की मालिक कलावती देवी की खोजबीन शुरू की।

खोजबीन के बाद, अजीत ठाकुर ने कलावती देवी को ढूंढ निकाला और थाना फतेहाबाद में पुलिस के समक्ष उनका खोया हुआ बैग उन्हें सौंप दिया। अजीत ठाकुर की इस ईमानदारी की लोगों ने खूब सराहना की है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version