फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद में एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए महिला का खोवा आभूषण रखा बैग वापस लौटा दिया आभूषण रख बाग प्रकार महिला का खुशी का ठिकाना ना रहा महिला के कोई बाग में बैग में सोने और चांदी के आभूषण तथा बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। युवक ने बैग में मिले कागजात के आधार पर महिला को ढूंढ निकाला और पुलिस की मौजूदगी में उसे वापस कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद के ग्राम सारंगपुर निवासी कलावती पत्नी अर्जुन सिंह सोमवार को कस्बा फतेहाबाद के बाजार में कुछ सामान खरीदने पहुंची थीं। इसी दौरान उनका बैग कहीं गिर गया। बैग में उनके सोने-चांदी के आभूषण और बैंक पासबुक रखी हुई थी। महिला ने अपने बैग को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला।

इसी बीच, फतेहाबाद के स्टेशन रोड स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में कार्यरत अजीत ठाकुर को वह बैग रास्ते में पड़ा हुआ मिला। अजीत ने बैग को खोला और उसमें मिले कागजात के आधार पर बैग की मालिक कलावती देवी की खोजबीन शुरू की।

खोजबीन के बाद, अजीत ठाकुर ने कलावती देवी को ढूंढ निकाला और थाना फतेहाबाद में पुलिस के समक्ष उनका खोया हुआ बैग उन्हें सौंप दिया। अजीत ठाकुर की इस ईमानदारी की लोगों ने खूब सराहना की है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version