खेरागढ/आगरा | जिला नजर |• गोविन्द पाराशर– संवाददाता
खेरागढ़ तहसील के सामने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंच गई। परिजनों को समझाने का प्रयास किया। खेरागढ़ के गांव कैथोली निवासी युवक के साथ बीते चार दिसम्बर को मारपीट की गई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल युवक दीपक (16) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बृहस्पतिवार सुबह युवक की माैत हो गई।
इससे परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। परिजन खेरागढ़ तहसील के सामने सैंया रोड पर धरने पर बैठ गए। सड़क पर जाम लगा दिया।
आगरा के खैरागढ़ थाना अंतर्गत कैथोली गांव में गुरुवार शाम उसे चीख-पुकार मच गई । जब डेढ़ माह से अस्पताल में भर्ती मजदूर दीपक 21 वर्ष की मौत हो गई इसके बाद परिजनों तहसील गेट पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे
प्रदर्शन की जानकारी लगने पर भाजपा विधायक एवं आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन देकर उसे शांत कराया डिड महापुर प्रभजनों ने दमणों की पिटाई के बाद मजदूर को मरणासन्न हालत में एस एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था जहां उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई थी ।
एडीसीपी आदित्य कुमार के मुताबिक,केथोली गांव का रहने वाला दीपक मेहनत मजदूरी करता था 04 दिसंबर की शाम को लौट वक्त उदगन नदी पल के पास करीब आधे दर्जन दबंग लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया था दबंग ने उससे झगड़ा शुरू करने लगे डंडा और सरिया से मारपीट कर लहूलोहान कर मरणासन्न हालत में आरोपी छोड़ भागे खड़े हुए गए थे





