मुरैना/मप्र। जिले की सामाजिक और वानिकी संरक्षण को समर्पित सुजागृति समाज सेवी संस्था के द्वारा डाबर कंपनी गाजियाबाद के सहयोग से दिनांक 29/10/2025 को गुग्गल पौधों का वृहद पौधारोपण स्थान घरौना हनुमान जी के मंदिर के पीछे मनोज वर्मा जी के 7 बीघा खेत की मीहडौ पर किया गया ।इस कार्यक्रम में विनोद मिश्र के द्वारा वृक्षारोपन किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि गूगल एक महत्वपूर्ण प्रजाति है जो बहुत सारी विमारियों की औषधि है जिससे बहुत सारी बीमारियां दूर रहती है। श्री मिश्र जी ने कहा कि किसानों के लिए भी गुग्गल आर्थिक रूप से औषधि रूप से बहुत लाभकारी है।आज आवस्यकता है कि इसका बृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए । इस अवसर पर हितग्राही किसानों द्वारा भी पौधे रोपित किया गया जिनके संरक्षण की जिम्मेदारी संस्था ने ली है।

इस अवसर पर 600 पौधों का रोपण हुआ, संस्था प्रमुख ज़ाकिर जी ने अपने उद्वोधन में कहा कि आयोजन करने का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि इस समय बरसात के कारण जमीन में और वातावरण में अत्यधिक नामी है इसलिए पौधे जरूर लगेंगे और हम और हम और आने वाली पीढ़ी भविष्य में स्वतंत्रता पूर्वक स्वच्छ सांस ले सके उन्होंने कहा यह तब ही संभव है जब ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण किया जाए तथा गूगल का संरक्षण एवं संवर्धन हो इससे सभी लोगों को पर्यावरण का लाभ मिलें तथा कार्बन को कम कर स्वतंत्रता पूर्वक लोग सांस ले सकें।
शुद्ध प्राणवायु हमें प्राप्त होती रहे साथ ही किसानों की आजीविका भी सुनिश्चित होती रहे ,जमीन कटाव भी रुके, पर्यावरण को हरा भरा बनाने के प्रयास हो इसी उद्देश्य से आज का यह कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में कलापथक दल द्वारा भी जागरूकता गीत गाए गए।
- रिपोट – जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान