मुरैना/मप्र:: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध मादक पदार्थों और शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में थाना जौरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ के नेतृत्व में संचालित इस अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डावर के निर्देशन एवं एसडीओपी जौरा श्री नितिन बघेल के मार्गदर्शन में थाना जौरा पुलिस ने 51 पेटी अवैध देशी शराब और एक स्कॉर्पियो गाड़ी समेत कुल 11 लाख 5 हजार रुपये का माल जब्त कर लिया। चालक मौके पर भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस जांच जारी रखे हुए है।
अभियान की पृष्ठभूमि: तस्करों पर शिकंजा कसने का संकल्प
मुरैना जिले में शराब तस्करी का कारोबार लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। अवैध शराब न केवल राजस्व को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि सामाजिक बुराइयों को भी बढ़ावा देती है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने जिले-व्यापी विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें तस्करों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान न केवल तस्करी रोकने का प्रयास है, बल्कि स्थानीय स्तर पर शराब के क्रय-विक्रय पर भी नजर रखी जा रही है। हाल के दिनों में मुरैना और आसपास के जिलों में इसी तरह की कार्रवाइयों से तस्करों में हड़कंप मच गया है।
घटना का विवरण: मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्रवाई
दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दर्शन शुक्ला और उनकी टीम को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि ग्राम माताबाई का पुरा तरफ से महाराज सिंह का पुरा तरफ एक कार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना जौरा पुलिस ने ग्राम माताबाई का पूरा पर चेकिंग पॉइंट स्थापित किया।
दौरान चेकिंग, एक सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो कार (क्रमांक GJ-16-BG-0457) संदिग्ध अवस्था में आती दिखी। चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन को तेज गति से महाराज सिंह का पुरा स्थित स्कूल के बगल के रास्ते से खेतों की ओर मोड़ दिया और भाग निकला। पुलिस टीम ने तत्काल पीछा किया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मौके पर पहुंची टीम ने स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली, जिसमें 40 पेटी मसाला मदिरा (लाल रंग की) और 11 पेटी प्लेन देशी मदिरा (सफेद रंग की) बरामद हुई। शराब के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या परमिट उपलब्ध न होने पर पुलिस ने मौके पर ही 51 पेटी अवैध शराब (कीमत लगभग 2.55 लाख रुपये) और स्कॉर्पियो गाड़ी (कीमत 8.50 लाख रुपये) समेत कुल माल (कीमत 11.05 लाख रुपये) जब्त कर लिया। वाहन गुजरात पंजीकरण का होने से इंटर-स्टेट तस्करी का संदेह जताया जा रहा है।
सराहनीय योगदान: टीम वर्क की मिसाल
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री दर्शन शुक्ला का नेतृत्व सराहनीय रहा। उनके साथ हमराह फोर्स में उनि. श्री पंकज यादव, सउनि. श्री जेपी शर्मा, प्र.आर. 920 प्रवेन्द्र, आर. 931 मुकेश, आर. 317 नकुल, आर. 132 जयदीप, आर. 1327 विश्वजीत सिंह, आर. 1360 सत्यम शर्मा, आर. 216 जलमान धुर्वे, आर. 1284 सरदार सिंह एवं आर. 1181 चन्द्रवीर जाट ने उत्कृष्ट सहयोग दिया। पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी, ताकि जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
आगे की कार्रवाई: तस्करी नेटवर्क पर निशाना
जब्त माल को थाना जौरा में रखा गया है और चालक की तलाश के लिए छापेमारी जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह शराब गुजरात से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में वितरित की जा रही थी। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब बड़े तस्करी नेटवर्क को उजागर करने पर जुटी है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

