मुरैना/मप्र। मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर, 2025 को सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 577 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि केन्द्र और राज्य सरकार ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दे रही है।

उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि किसानों को खेती में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह बात ग्राम ऐसाह, तिछोला और जखोना में आयोजित आमसभाओं को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, समाजसेवी श्री नरेन्द्र सिकरवार, श्री बालकृष्ण सांटा, श्री बलवीर डंडोतिया, संबंधित पंचायतों के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत ऐसाह में सड़क का भूमिपूजन

कृषि मंत्री श्री कंषाना ने ग्राम पंचायत ऐसाह में तिछोला भडारखी से ऐसाह तक 2.70 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 248 लाख रुपये है। इस सड़क के निर्माण से किसानों को अपनी फसल को बाजार तक लाने-ले जाने में सुविधा होगी और ये गांव मुख्य सड़कों से जुड़ जाएंगे।

पक्का पुरा में सीसी रोड का लोकार्पण

ग्राम पंचायत तिछोला के पक्का पुरा में हनुमान मंदिर से माता मंदिर तक 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। इस सड़क से स्थानीय लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

जखोना में 319 लाख रुपये की सड़क का भूमिपूजन

कृषि मंत्री ने ग्राम जखोना की घड़ी में 3 किलोमीटर लंबी, 319 लाख रुपये की लागत वाली सड़क का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मानव शरीर में नसें महत्वपूर्ण होती हैं, उसी तरह ग्रामीण विकास के लिए सड़कें रीढ़ की हड्डी हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं और भविष्य में यह गति और बढ़ेगी।

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया है। इसके अलावा, उज्जवला योजना के माध्यम से गांव-गांव में गैस सिलेंडर वितरित किए गए हैं और प्रत्येक गरीब परिवार को हर माह राशन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और प्रदेश व देश के विकास में सहयोग करें।

सांसद श्री तोमर ने सड़कों को बताया प्राथमिकता

मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़कें पहली प्राथमिकता हैं। इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष और कृषि मंत्री पूरी तरह कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है। गुरुवार को भी कई सड़कों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया और आज भी यह कार्य जारी है। सड़कों के निर्माण से किसानों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने में आसानी होगी और उन्हें उचित मूल्य प्राप्त होगा।

विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

सांसद श्री तोमर ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा “सबका साथ, सबका विकास” है। सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान ब्यूरो चीफ, मुरैना
error: Content is protected !!
Exit mobile version