प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP BOARD) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. इस बार जेल में रहकर पढ़ाई करने वाले इंटरमीडिएट के कैदी परीक्षार्थियों का रिजल्ट 86.67% रहा है. हाईस्कूल में 96.81% कैदी परीक्षा में सफल रहे हैं. यूपी की 21 जेलों में दसवीं का और 19 जेलों में 12वीं का रिजल्ट 100% रहा है.

आगरा जेल में सर्वाधिक 38 कैदियों ने दी परीक्षा :

प्रदेश की 32 जेलों में से आगरा में सबसे ज्यादा कैदियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अपना नामांकन कराया था. हाईस्कूल में 17 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षार्थियों की संख्या 21 थी. इसके अलावा दूसरा स्थान गाजियाबाद जिला कारागार का आता है, जहां कुल 25 कैदियों ने फॉर्म भरे थे. आगरा में हाईस्कूल में 17 कैदियों में से सभी 17 सफल रहे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 21 कैदियों में से 16 कैदी सफल रहे. बाकी पांच कैदी फेल हो गए.

गाजियाबाद में हाई स्कूल में 15 में से 13 कैदी उत्तीर्ण रहे, जबकि इंटरमीडिएट में 10 कैदियों में से सभी 10 सफल रहे हैं. जरा कारागार बरेली में हाईस्कूल में 9 और इंटरमीडिएट में 13 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. हाईस्कूल का रिजल्ट हंड्रेड परसेंट रहा, जबकि इंटरमीडिएट में चार कैदी परीक्षा में असफल रहे. लखनऊ में भी हाईस्कूल में आठ और इंटरमीडिएट में चार कैदी पंजीकृत थे. हाईस्कूल का रिजल्ट हंड्रेड परसेंट रहा, जबकि इंटरमीडिएट में भी सभी चार कैदी सफल रहे. इसके अलावा फर्रुखाबाद में भी हाईस्कूल में 04 और इंटरमीडिएट में एक कैदी ने परीक्षा दी थी और सभी सफल रहे हैं

हाईस्कूल में इन जिलों का रहा हंड्रेड परसेंट रिजल्ट : हाई स्कूल में आगरा जिला कारागार में 17 कैदी थे और सभी पास हो गए. एटा में एक, अलीगढ़ में दो, मेरठ में दो, बिजनौर में एक, रामपुर में पांच, बरेली में 9, शाहजहांपुर में तीन, पीलीभीत में एक, खीरी में तीन, सीतापुर दो, हरदोई दो, लखनऊ आठ, रायबरेली एक, कानपुर नगर दो ,फर्रुखाबाद 4, इटावा एक, प्रतापगढ़ दो, प्रयागराज 2, बहराइच एक और वाराणसी में तीन कैदी परीक्षा दिए थे और सभी सफल रहे हैं.

इंटरमीडिएट में हंड्रेड परसेंट रिजल्ट वाले कारागारों में एटा शामिल रहा है. एटा में एक, अलीगढ़ में तीन, गाजियाबाद 10, मेरठ 4, मुरादाबाद 2, बिजनौर 3, रामपुर दो, शाहजहांपुर एक, खीरी दो, सीतापुर एक, हरदोई एक, लखनऊ 4, उन्नाव 2, कानपुर नगर 7, फर्रुखाबाद एक, झांसी एक, अयोध्या एक, गोरखपुर दो व वाराणसी में 10 कैदियों ने परीक्षा दी थी और सभी सफल रहे हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले कैदी विभिन्न में सजा काट रहे हैं. इनमें कुछ विचाराधीन कैदी भी है.

झांसी जेल के बंदी ने प्रथम श्रेणी में पास की परीक्षा: झांसी जेल में पॉक्सो एक्ट में बंद युवक ने बारहवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है. बंदी ने सफलता का पूरा श्रेय जेल प्रशासन और साथी बंदियों को दिया है. झांसी के थाना मोठ के ग्राम उमरा निवासी 19 वर्षीय निहाल वर्मा ने जेल में रहकर पढ़ाई की और इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की. गवर्मेंट इंटर कॉलेज रक्सा से उसने प्राइवेट फॉर्म भरा था. बंदी ने बताया कि उसके पिताजी की मौत हो चुकी है और मां के अलावा बड़ा भाई और बहन हैं. पॉक्सो एक्ट में सितंबर 2023 में जेल भेज दिया गया. झांसी जिला कारागार आने के बाद उसने जेल प्रशासन से पढ़ाई किए जाने की बात की. जेल प्रशासन ने भी उसके भविष्य को देखते हुए बारहवीं की किताबें और एक टीचर की व्यवस्था कर दी. बंदी छात्र ने बताया कि वह दिन में 2 से तीन घंटे और रात में भी नियमित पढ़ाई किया करता था. पढ़ाई के दौरान जेल में तैनात स्टाफ भी कुछ पूछने पर उसकी मदद करते थे. बताया कि जेलर ने उसको खुशखबरी दी और मिठाई भी खिलाई.

झांसी जिला कारागार के जेलर प्रदीप कुमार कश्यप ने ईटीवी भारत को बताया कि उच्चाधिकारियों से बात कर निहाल के लिए किताबें और एक शिक्षक की व्यवस्था कर दी गई थी. जिला कारागार फतेहगढ़ फर्रुखाबाद में परीक्षा सेंटर आया था. नियमानुसार परीक्षा देने के लिए 21 फरवरी 2024 को फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया. परीक्षा समाप्त होने पर 17 मार्च 2024 को उसको वापस झांसी जिला कारागर ले आया गया. उसने हिंदी में 56, अंग्रेजी में 72, हिस्ट्री में 66, आर्ट में 59 और सोशियोलॉजी में 72 अंक प्राप्त किए है. बंदी ने कुल 500 अंकों में से 325 अंक प्राप्त किया है.

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version