फतेहाबाद/आगरा। कस्बा में स्थित किड्स पब्लिक स्कूल के प्रागण में शनिवार को मातृ दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम के आयोजन किए गए। विद्यालय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व की महत्वता को समझना और अपनी माताओं के प्रीत प्रेम अपार सम्मान और आभार की भावना को प्रवल करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बृजेश कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय की छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन प्रस्तुत कर सभी को भावुक कर दिया छात्राओं द्वारा लघु नाटक के माध्यम से यह कल्पना प्रस्तुत की गई कि इस संसार में मां के बिना जीवन सूना है । इसके अलावा बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो माता को समर्पित थे ।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य योगेश मिश्रा ने कहा मां केवल एक रिश्ता नहीं है बल्कि संपूर्ण श्रष्ठि की जननी है ।विद्यालय निदेशक अभिषेक शरद ने कहा कि विद्यालय में समय समय पर इस प्रकार के होने वाले आयोजन से बच्चों में नैतिकता मूल्यों की स्थापना होती है।

उन्होंने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के किए गए प्रयासों की सराहना की ।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य योगेश मिश्रा, अंकित शरद ,विद्यालय निदेशक अभिषेक शरद, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ राखी यादव, गिर्राज किशोर के अलावा विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं की माताये मौजूद थी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version