गुरसरांय/झाँसी। गुरसरांय नगर में आकाशीय बिजली चमकने से थाने के समीप रखा विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया। करीब 6 घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। विद्युत विभाग द्वारा अस्थाई ट्रांसफार्मर की ट्रॉली को रखवा कर विद्युत सप्लाई की जा रही थी जो समाचार लिखे जाने तक सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी थी। लेकिन तेजी से काम किया जा रहा था और 10 बजे तक आने का बोला।

गुरसरांय नगर में शुक्रवार शाम लगभग 5:00 बजे तेज आंधी के साथ हुई बारिश व बिजली चमकने से गुरसरांय थाने के पास रखें 400 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली चमकने से गिर गई। जिससे विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसकी सप्लाई मुख्य बाजार में जाती है वहीं विद्युत विभाग की टीम द्वारा वेदर ट्रांसफार्मर को चेक किया तो ट्रांसफार्मर खराब पाया गया। वहीं लोगों की सुविधा के लिए अस्थाई रूप से विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। जिसकी जल्द से जल्द विद्युत सप्लाई नगर में चालू कर दी जाएगी।

विद्युत उपखंड अधिकारी ललतेश यादव खुद मौके पर जाकर देर रात्रि तक अवर अभियंता के साथ विद्युत कर्मियों के साथ मौजूद रहे। इस संबंध में अवर अभियंता दीपक कुमार द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को शाम 5:00 बजे हुई बारिश के चलते आकाशीय बिजली चमकने से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। जिसकी जगह विद्युत विभाग द्वारा अस्थाई विद्युत ट्रांसफार्मर रखवाया जा रहा है। जल्द ही नगर वासियों को विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवा दी जाएगी। विद्युत उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता के कार्यों को देखकर क्षेत्र के लोगों ने उनकी प्रशंसा की।

  • रिपोर्ट – रोहित साहू

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version