फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के विजयनगर कॉलोनी से लापता बालक का 11वें दिन भी कोई सुराग नहीं लग सका है । बालक के पिता विजय प्रताप ने पुलिस प्रशासन से बच्चे की सकुशल बरामदगी की की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के विजयनगर कॉलोनी निवासी विजय प्रताप का 8 वर्षीय पुत्र बिट्टू गत 30 अप्रैल को खेलते समय लापता हो गया । उसके बाद पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है । परंतु उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इस दौरान राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ,भाजपा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक छोटेलाल वर्मा समय तमाम लोग बालक के परिजनों से मिले थे। उन्हें आश्वासन दिया परंतु अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है।
इस दौरान पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार भी बच्चों के परिजनों से मिलने पहुंचे। शनिवार को अपनी व्यथा बताते हुए अपहृत बालक बिट्टू के पिता विजय प्रताप ने बताया की 11 दिन से उनके बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस लगतार दिलासा दे रही है।परंतु बच्चे का सुराग नहीं लगा । उन्होंने रो-रोकर पुलिस प्रशासन से बच्चे की सकुशल बरामदगी की की मांग की है। वही बच्चे की मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता