रिपोर्ट🔹दिलशाद समीर

फतेहपुर सीकरी/आगरा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ग्राम पंचायत चुरियारी में बीती रात चोरों ने की आधा दर्जन समरसेबल पंप से केवल चोरी की है किसानों को जानकारी होने पर किसानों ने लिखित में थाना पुलिस को शिकायत देते हुए चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ग्राम पंचायत चुरियारी निवासी किसान बलदेव सिंह ,हरी सिंह,चंदन सिंह , नरेंद्र सिंह, लाखन सिंह , हैमो सिंह , ओमप्रकाश सिंह आदि किसान थाना प्रभारी आनंद वीर से मिले और रात्रि में समरसेबलों से काटी गई लाखों रुपए की केबल के बारे में जानकारी दी थाना प्रभारी ने किसानों को जांच के बाद चोरों के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया है ।

___________

Exit mobile version