मुरैना/मप्र। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित टाइम-लिमिट (टीएल) बैठक कलेक्टर के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, संयुक्त कलेक्टर, सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद पंचायतों के सीईओ सहित समस्त जिला अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलाई माह में प्राप्त शिकायतों का कम से कम 85 प्रतिशत तथा 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का न्यूनतम 25 प्रतिशत निराकरण आगामी 20 अगस्त तक हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

अनुपस्थित अधिकारियों पर सख्ती

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान पाया गया कि जनपद पंचायत अम्बाह के सीईओ बिना पूर्व सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहे। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

इसी प्रकार, जिला शिक्षा अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों की समीक्षा संभव नहीं हो सकी। इस पर सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित प्रभारी अधिकारी को स्पष्टीकरण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

शनिदेव मेला की तैयारियों पर चर्चा

बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि शनिदेव मेला का आयोजन 23 अगस्त को प्रस्तावित है। इसके लिए 19 अगस्त को शनिदेव मंदिर परिसर में कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। अधिकारियों को मेले से जुड़ी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

विकास कार्यों को लेकर निर्देश

सीईओ जिला पंचायत ने सभी नगरपालिका सीएमओ को संजीवनी क्लीनिकों से जुड़े पहुंच मार्गों व अन्य आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

साथ ही, जिला योजना सलाहकार समिति के गठन हेतु महापौर, नगरपालिका अध्यक्षों एवं जनपद अध्यक्षों के नाम शीघ्र जिला योजना कार्यालय में भेजने की जिम्मेदारी भी सभी सीएमओ और जनपद सीईओ को सौंपी गई।

मानवाधिकार आयोग की शिकायतें

बैठक के अंत में मानवाधिकार आयोग से प्राप्त शिकायतों पर चर्चा हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जांच प्रतिवेदन तत्काल शिकायत शाखा में प्रस्तुत करें, ताकि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

___________________

📌 जिला ब्यूरो चीफ मुरैना – मुहम्मद इसरार खान

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version