मुरैना/मप्र। पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री समीर सौरभ (भापुसे) के निर्देशन में जिले में अवैध हथियारों की तस्करी व क्रय-विक्रय के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सिहौनियां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

थाना प्रभारी उनि. पवन सिंह भदौरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि मानपुर तिराहे के पास स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति अवैध हथियार व राउंड बेचने के इरादे से रखे हुए हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं 23 जिंदा राउंड बरामद किए गए। जब्त किए गए हथियार व गोलियों की अनुमानित कीमत करीब 16,500 रुपये बताई जा रही है।

बरामद राउंड में 315 बोर के 02, 12 बोर के 05, एसएलआर के 10 तथा अंग्रेजी रायफल के 06 राउंड शामिल हैं। आरोपियों से हथियारों व गोलियों का वैध लाइसेंस मांगा गया, लेकिन प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने मौके पर ही जब्ती की कार्रवाई की और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

सराहनीय योगदान

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. पवन सिंह भदौरिया के साथ हमराह फोर्स सउनि राकेश भास्कर, सउनि होतम सिंह, प्रआर 294 नरहरी यादव, आर. 875 निरंजन पटेल एवं आर. रणधीर का सराहनीय योगदान रहा।

_____________

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version