आगरा: ग्वालियर रोड स्थित नगला माकरोल पर जलभराव के विरोध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार के नेतृत्व में 7वें दिन धरना प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन में स्थानीय लोग भी समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं। बुधवार को धरना प्रदर्शन के सातवें दिन लोगों ने श्रमदान किया गया। स्थाई धरना स्थल बनाने के लिए मिट्टी डाली गई। धरना स्थल पर झोपड़ी डाली जाएगी।
नगला मांकरोल पर हाईवे के दोनों तरफ सर्विस रोड पर जलभराव की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिकरवार का कहना है कि बीते 7 दिनों से प्रदर्शन जारी है, लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जब तक समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
इससे पहले मंगलवार को धरने में पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों का पुतला दहन किया गया था। उनकी बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया गया था। इस दौरान हेमंत चाहर,देवेंद्र फौजी,सुनील फौजदार,धर्मवीर शर्मा,नरेंद्र पटेल,नीरज ठेनूआ,रामेश्वर ऋषि कुमार,डालचंद आदि लोग मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर