अलीगंज/एटा। थाना अलीगंज क्षेत्र में विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षक अलीगंज बाजार से सामान लेकर अपने घर वापस जा रहे थे तभी तीन अज्ञात लोगों ने शिक्षक के साथ गाली गलौज कर मारपीट की जिस पर शिक्षक ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दे दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंगा दरवाजा निवासी शिक्षक अमित कुमार पुत्र राम प्रसाद ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह छुट्टी के उपरांत विद्यालय से अपनी बाइक से घर का सामान लेकर अलीगंज बाजार से वापस जा रहे थे। जब वे गांधी मूर्ति चौराहे पर पहुंचे, तो वहां अत्यधिक जाम लगा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार हिमांशु राजपूत तथा दो अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद तीनों युवक गाली-गलौज करने लगे। अमित कुमार ने जब इसका विरोध किया तो तीनों युवक एकजुट होकर उनसे हाथापाई करने लगे और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में शिक्षक अमित कुमार को गंभीर चोटें आईं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और बीच-बचाव किया, तब जाकर तीनों युवक वहां से भाग निकले। जाते-जाते आरोपियों ने शिक्षक को जान से मारने की धमकी भी दी। स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक अमित कुमार को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़ित शिक्षक की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जांच उपरांत आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुनील गुप्ता
error: Content is protected !!
Exit mobile version