मुरैना/मप्र: मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी क्रम में 11 नवम्बर को कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कलेक्ट्रेट भवन में 432 नागरिकों की समस्याएँ सुनकर उनके आवेदनों को जन आकांक्षा पोर्टल पर अपलोड कराया।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र एवं नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सभी आवेदन ऑनलाइन दर्ज किए जा रहे हैं, और जिन मामलों में समस्या गंभीर होती है, उनमें उनके द्वारा टीएल मार्क भी किया जाता है। ऐसे आवेदनों के निराकरण के लिए 10, 15 और 20 दिन की समयसीमा भी निर्धारित की गई है।
जनसुनवाई के दौरान काजीबसई निवासी श्रीमती अफसाना ने बताया कि उनके पति का निधन 11 दिसम्बर 2024 को हो गया था, अतः उन्हें विधवा पेंशन स्वीकृत की जाए। कलेक्टर ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए 15 दिन में निराकरण के निर्देश दिए।
इसी प्रकार महावीरपुरा निवासी श्रीमती गुड्डी पत्नी बनवारी ने अपनी भूमि के नामांतरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया और पटवारी द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत की। कलेक्टर ने आवेदन पर तत्काल संज्ञान लिया और 10 दिन के भीतर निराकरण का आश्वासन दिया।
जतावर निवासी सूरज बघेल ने भी लंबे समय से लंबित अपने भूमि नामांतरण के संबंध में शिकायत करते हुए पटवारी पर अनावश्यक बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। कलेक्टर ने उक्त प्रकरण में 15 दिवस के भीतर आवश्यक कार्रवाई कर नामांतरण पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

