अलीगंज/एटा। अलीगंज कोतवाली पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर हटाने का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से कुल पांच लाउडस्पीकर हटवाए गए। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश पर की जा रही है।
थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) नियम, 2000 के अंतर्गत की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य किसी धर्म विशेष को निशाना बनाना नहीं, बल्कि सभी के सहयोग से शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना है।
इस अभियान में मंदिर और मस्जिद प्रशासन दोनों ने पुलिस को पूरा सहयोग दिया और कहां कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और अभियान का मुख्य उद्देश्य धर्मस्थलों मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध या निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक आवाज़ वाले लाउडस्पीकरों को हटाना या उनकी ध्वनि को नियंत्रित सीमा में लाना है। किसी भी सार्वजनिक या निजी स्थल पर यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

