फतेहपुर सीकरी/आगरा। विश्व धरोहर सप्ताह के तहत आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सभी स्मारकों में पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। यह व्यवस्था निर्धारित तिथि पर पूरे दिन लागू रहेगी।

भारतीय पुरातत्व विभाग फतेहपुर सीकरी सर्किल ऑफिस के अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह मनाए जाने के अवसर पर स्मारकों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। आदेश के अनुसार फतेहपुर सीकरी, स्मारक में 19 नवंबर 2025 सामान्य प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।

विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान स्मारकों पर विभिन्न सांस्कृतिक व जनजागरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे पर्यटक एवं स्थानीय लोग विरासत संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकें।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version