रिपोर्ट- रोहित साहू

गुरसरांय(झांसी)। नवनियुक्त पुलिस में भर्ती हुए अभ्यर्थियों ने 15 जून को लखनऊ में भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नियुक्त पत्र प्राप्त करके 16 जून को सभी अभ्यर्थी अपने घर लौटे और 17 जून मंगलवार को प्रशिक्षण के लिए हंसी खुशी मंगलकारी प्रशिक्षण के लिए गुरसरांय नगर से एक जत्था जिला हरदोई के लिए एक दर्जन महिला,पुरुष अभ्यर्थियों का रवाना किया गया।

इस दौरान अभ्यर्थियों के माता-पिता से लेकर कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने सभी अभ्यर्थियों को फूल माला पहनाकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया वही रवाना होते समय अभ्यर्थियों और अभिभावकों के खुशी का ठिकाना नहीं था और विदाई के  वक्त अत्यंत खुशी के भाव से अभ्यार्थियों और अभिभावकों के आंखों से आंसू गिरने लगे लेकिन विदाई दौरान माहौल खुशनुमा था।

आज जो अभ्यर्थी रवाना प्रशिक्षण के लिए हुए वह इस प्रकार हैं अनुराग चौहान,अनुज यादव,मोहित यादव,जिगर खान, सहल पाल,विक्की साहू,अंजलि चतुर्वेदी,आकांक्षा घोष,सोनाली यादव,आदर्श यादव महिला, पुरुष अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई प्रशिक्षण केन्द्र के लिए निजी वातानुकूलित बस से रवाना किए गए।

राजू यादव धनाई व माधव नारायण आदि उपस्थित लोगों ने फूल मालाओं से अभ्यार्थियों को लाद कर और मिठाई खिलाकर रवाना किया।

_________

error: Content is protected !!
Exit mobile version