रिपोर्ट-रोहित साहू

गुरसरांय (झांसी)। 17 जून मंगलवार को नगर के प्राचीन मंदिर सर्वेश्वर महादेव थाना मंदिर गुरसरांय पर मंदिर समिति द्वारा भक्ति भाव और सेवा समर्पण दिखाते हुए राहगीरों और भक्तगणों को खिचड़ी का वितरण किया गया।

मंदिर के पुजारी पंडित कार्तिक पाठक ने बताया कि आज भक्तों को खिचड़ी का वितरण किया गया। मंदिर पर बड़े भव्य स्तर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इसके बाद खिचड़ी का प्रसाद के रुप में वितरण किया गया।

आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से से मंदिर पर भक्तों एवं राहगीरों को प्रसाद के रुप में कुछ न कुछ वितरण किया जा रहा है। खिचड़ी वितरण का यह सिलसिला दोपहर से देर रात तक लगातार चलता रहा।

इस अवसर पर हेमंत अग्रवाल,हार्दिक,नीतेश,गिर्राज सोनी,राममिलन,अनुराग बंसल,कान्हा परिहार,सेवक चौरसिया,शिवम गेड़ा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

_________

error: Content is protected !!
Exit mobile version