रिपोर्ट 🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव सिरौली स्थित प्राचीन देव बाबा मंदिर तेज गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश व आकाशी बिजली गिरने से देव बाबा मंदिर की प्राचीन गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई । आकाशीय बिजली गिरने के दौरान मंदिर पर बैठे ग्रामीण इधर-उधर छुप गए ।
मंगलवार शाम आई तेज बारिश के साथ चमकी आकाशीय बिजली से प्राचीन देव बाबा के मंदिर के ऊपर लगी गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई ।
पूर्व प्रधान अजीत चौधरी ने बताया कि आकाशीय बिजली से गुमटी तो क्षतिग्रस्त हुई लेकिन किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई ,मंदिर अपने प्राचीन स्वरूप में ही जल्द खड़ा होगा ।
__________

