रिपोर्ट 🔹गोविन्द पाराशर

खेरागढ़/आगरा। जनपद आगरा की खेरागढ तहसील के नगला कमाल गांव में 5 अगस्त को उस समय मातम छा गया, जब गांव के सम्मानित नागरिक बालिस्टर पुत्र नत्थी भगत के आकस्मिक निधन की खबर आई। वे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, आगरा के कोषाध्यक्ष एवं पत्रकार शिवम सिकरवार के चचेरे बड़े भाई थे। अचानक हुए इस असामयिक निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

बालिस्टर सिकरवार अपने स्नेहिल स्वभाव, मार्गदर्शन और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। सामाजिक सरोकारों में सक्रिय रहते हुए उन्होंने हमेशा लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उनके जाने से सिकरवार परिवार समेत क्षेत्र ने एक मिलनसार और संवेदनशील व्यक्तित्व को खो दिया है।

वे अपने पीछे एक पुत्र और दो नन्ही पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से परिवार गहरे दुःख में है।

दुःखद सूचना मिलते ही ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, आगरा के जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार एवं जिला सह-कोषाध्यक्ष सुमित गर्ग शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा – “बालिस्टर का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं।”

क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं पत्रकार जगत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

🌹 *स्मृति* 🌹


चले गए वो दीप, जो राह दिखाते थे,
स्नेह की छाँव में सबको अपनाते थे।
बालिस्टर जी, आप सिर्फ़ नाम नहीं, एक एहसास थे,
हर दिल में बसे, हर दुख में पास थे।

आज आकाश में एक तारा और चमक उठा है,
पर ज़मीन पर एक साया सदा के लिए घट गया है।
ईश्वर आपको अपने श्रीचरणों में स्थान दें,
और हम सबको आपकी यादों का संबल दें।

ॐ शांति… 🙏🕊️

_____________

Exit mobile version