रिपोर्ट 🔹 सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। तहसील फतेहाबाद की नवगठित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को कान्हा वन गार्डन में हर्षोल्लास और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष विष्णु सिकरवार उपस्थित रहे, जबकि जिला महामंत्री श्रीकांत पाराशर और जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन हुए।

मुख्य अतिथि विष्णु सिकरवार ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा—

“संगठन की असली ताकत इसके कार्यकर्ता होते हैं। पद केवल जिम्मेदारी का प्रतीक है, जिसे सम्मान, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाना चाहिए। मुझे विश्वास है कि नई कार्यकारिणी सेवा की मिसाल पेश करेगी और फतेहाबाद तहसील को संगठनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में प्रदेश में अग्रणी बनाएगी। लोगों का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, इसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।”

नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी –

अध्यक्ष – मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष – सुशील गुप्ता, राजवीर यादव, महामंत्री–  प्रदीप कुमार, योगेश शर्मा, मंत्री – अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष–  अभिषेक वर्मा, संगठन मंत्री–  शिवराज वर्मा, प्रचार मंत्री–  चन्द्रमोहन शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य–  वीरेन्द्र वर्मा, तथा सदस्य सभाजीत वर्मा और शुभम चौहान।

कार्यक्रम में जैसे ही पदाधिकारी मंच पर पहुंचे, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जोरदार तालियों और नारों से उनका स्वागत किया। फूलमालाओं से सुसज्जित कर उनका सम्मान किया गया। अंत में, पूरी कार्यकारिणी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने और समाजहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी।

समारोह में चेयरमैन रवि साल्या, तहसीलदार वबलेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, अधीक्षक उदयप्रताप सिंह राहुल, देवेन्द्र त्यागी, अशोक बरवारिया, प्रमोद कुशवाहा, प्रवीन सिकरवार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

_________________

Exit mobile version