रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक सनसनीखेज हमले की घटना सामने आई है। मौर्य के स्वागत समारोह के दौरान दो युवकों ने माला पहनाने की आड़ में उन पर हमला किया और थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हमलावर का दावा: ‘सनातन धर्म के खिलाफ बोलने की सजा’

हमले के लिए जिम्मेदार एक युवक, रोहित द्विवेदी, ने दावा किया कि उसने स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसलिए हमला किया क्योंकि वे बार-बार सनातन धर्म और भगवान राम के खिलाफ विवादित बयान देते हैं। रोहित ने कहा, “स्वामी प्रसाद ने ब्राह्मण जाति को गाली दी और सनातन धर्म का अपमान किया। यह हमला उसी का जवाब है।” बताया जा रहा है कि हमलावर करणी सेना से जुड़े हुए हैं। यह पहली घटना नहीं है; दो साल पहले लखनऊ में एक युवक ने वकील की ड्रेस में स्वामी प्रसाद पर जूता फेंककर हमला किया था।

स्वामी प्रसाद का पलटवार: ‘योगी सरकार में गुंडाराज’

हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “करणी सेना के नाम पर कुछ कीड़े-मकोड़े योगी सरकार की कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ, जो दर्शाता है कि गुंडे-माफिया कितने बेखौफ हो गए हैं। सरकार गूंगी, बहरी और अंधी बनकर तमाशा देख रही है।” मौर्य ने इसे सियासी साजिश करार देते हुए कहा कि ऐसे हमले उनकी आवाज को दबा नहीं सकते।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य अपने काफिले के साथ लखनऊ से फतेहपुर जा रहे थे और रायबरेली के सारस चौराहे पर रुके थे, जहां कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान, दो युवकों ने माला पहनाने के बहाने मौर्य पर हमला किया। हमले के बाद मौर्य के समर्थकों ने हमलावरों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई की। मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों हमलावरों को हिरासत में लिया। सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि हमलावरों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

सियासी हलचल और कानून-व्यवस्था पर सवाल

स्वामी प्रसाद मौर्य, जो अपनी नई पार्टी RSSP के जरिए OBC और दलित समाज की आवाज उठाते रहे हैं, अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। खासकर उनके रामचरितमानस और हिंदू धर्म पर दिए गए बयानों ने हिंदू संगठनों की नाराजगी को हवा दी है। इस हमले को उनकी विवादित छवि और सियासी सक्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है। मौर्य ने कहा, “मैं डरने वाला नहीं। यह हमला मेरे हौसले को और मजबूत करेगा।”

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हमला करणी सेना या किसी अन्य संगठन की साजिश का हिस्सा था। इस घटना ने उत्तर प्रदेश की सियासत में नई हलचल पैदा कर दी है और योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

___________

Exit mobile version