फतेहाबाद/आगरा: ग्राम बाजिदपुर में गुरुवार को सुबह एक हिंसक कुत्ते ने अचानक तीन बच्चों पर हमला काट लिया , जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुत्ते के काटने से सूरज पुत्र दीपचंद्र,तनु पुत्र दीपचंद्र, मुस्कान पुत्र अशोक, तीनों बच्चों घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर कुत्ते ने इससे पहले एक बकरी को भी काट लिया था, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए।

इस संबंध में अधीक्षक उदय प्रताप रावल ने बताया कि कुत्ते के काटने के बाद घबराने की बजाय तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचना चाहिए। समय पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों को आवश्यक इंजेक्शन लगाए गए हैं और उनकी हालत फिलहाल सामान्य है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version