फतेहाबाद/आगरा: ग्राम बाजिदपुर में गुरुवार को सुबह एक हिंसक कुत्ते ने अचानक तीन बच्चों पर हमला काट लिया , जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुत्ते के काटने से सूरज पुत्र दीपचंद्र,तनु पुत्र दीपचंद्र, मुस्कान पुत्र अशोक, तीनों बच्चों घायल हो गए। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमलावर कुत्ते ने इससे पहले एक बकरी को भी काट लिया था, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए।
इस संबंध में अधीक्षक उदय प्रताप रावल ने बताया कि कुत्ते के काटने के बाद घबराने की बजाय तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचना चाहिए। समय पर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाने से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों को आवश्यक इंजेक्शन लगाए गए हैं और उनकी हालत फिलहाल सामान्य है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

