फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद की एसडीएम स्वाति शर्मा ने तहसीलदार बब्लेश कुमार के साथ फतेहाबाद के बाजरा खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों को मानक के अनुरूप बाजरा खरीदने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, इन दिनों सरकारी बाजरा खरीद केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में किसान अपनी बाजरा फसल बेचने के लिए खरीद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस स्थिति का फायदा उठाने के लिए कुछ दलाल भी सक्रिय हो गए हैं।प्रशासन इस पूरी व्यवस्था से निपटने के लिए अलर्ट है।

इसी क्रम में, बृहस्पतिवार को एसडीएम स्वाति शर्मा और तहसीलदार बब्लेश कुमार ने फतेहाबाद के खरीद केंद्र का दौरा किया। उन्होंने केंद्र पर स्टॉक की जांच की।एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों की उचित जांच-पड़ताल के बाद ही मानक के अनुरूप बाजरा खरीदा जाए। बाजार में बाजरे का मूल्य कम होने के कारण बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर सरकारी खरीद केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, जिससे केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version