फतेहाबाद/आगरा: थाना फतेहाबाद क्षेत्र के फिरोजाबाद तिराहे के पास बुधवार देर रात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दोनों दुकानों की पिछली दीवारें काटकर अंदर प्रवेश किया और हजारों की नकदी तथा लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। वारदात रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। सुबह जब ग्रामीणों ने टूटी दीवारें देखीं तो दुकान मालिकों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

पहली चोरी वर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स में हुई, जो महेशचंद्र पुत्र पप्पू सिंह, निवासी लोहिया उझावली पूटपुरा, की दुकान है। महेशचंद्र के अनुसार, चोर दुकान की पिछली दीवार काटकर अंदर घुसे और दुकान में रखी महंगी मोटरें तथा भारी मात्रा में कॉपर तार चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान में 17.5 एचपी, 7.5 एचपी और 2 एचपी की मोटरें तथा जनरेटर की करीब 22 किलो कॉपर तार शामिल है। सुबह ग्रामीणों के फोन पर जानकारी मिलने के बाद जब महेशचंद्र दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार टूटी हुई मिली और अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

दूसरी चोरी मामू बोरिंग खराद की दुकान में हुई, जिसे कासिम पुत्र सलीम खान, निवासी फिरोजाबाद, संचालित करते हैं। कासिम ने बताया कि चोर करीब 25,000 रुपये नकद और करीब 15,000 रुपये कीमत के पीतल के बुच व तांबा चोरी कर ले गए। दुकान की टूटी हुई दीवार देखकर वह हैरान रह गए।

सूचना पर पहुँची थाना फतेहाबाद पुलिस टीम ने दोनों दुकानों का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तथा रात में गुजरने वाले राहगीरों की गतिविधियों की जानकारी जुटाई। थाना प्रभारी तरुण धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और चोरों का जल्द पता लगाया जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version