फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र दुलारे रोड का है जहां आज सुबह करीब 11:00 बजे अनाज से भरी ट्रॉली को अनाज मंडी के लिए किसान जोगेंद्र ले जा रहा था। तभी रासा कॉलेज के समीप तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनबैलेंस हो गया। अतुल पुत्र जोगेंद्र निवासी दुलारा ने जान पर खेलते हुए बाइक सवार को बचाया। किंतु अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई, और करीब 2 कुंतल अनाज खराब हो गया। वहीं गनीमत यह रही कि किसी के साथ दुर्घटना नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

राहगीरों व ग्रामीणों ने बताया कि फतेहपुर सीकरी से दुलारे होते हुए राजस्थान को जोड़ने वाली सड़क जिससे कई दर्जन गांव के लोगों का आवा गवन है। सड़क किनारे कटीले झाड़ियां हो गई है जिससे आए दिन हादसे होते हैं। शासन प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़क के किनारों को अच्छी तरह से साफ कराया जाए, जिससे क्षेत्रीय लोगों के साथ कोई हादसा ना हो।

  • रिपोर्ट  – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version