फतेहाबाद/आगरा: प्रसव के दौरान महिला की मौत के मामले में गुरुवार को परिजनों ने सरोज हॉस्पिटल, अवंतीबाई चौक फतेहाबाद पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की गई, जिसमें डॉक्टर अजय चंदेल उर्फ़ राजेश और उनके ससुर रघुवीर सिंह घायल हो गए। वहीं मौके पर मौजूद एक बच्ची आरना से भी हाथापाई किए जाने की बात सामने आई है।
भटा की पीपरी निवासी मिथिलेश उम्र लगभग 35वर्ष पत्नी महेश चंद्र को प्रसव पीड़ा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर कुछ विगत 7 नवंबर को पहले सरोज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे 7 नवंबर को हीआगरा स्थित एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसी रात उसकी मौत हो गई।
गुरुवार को इसी मामले को लेकर परिजन सरोज हॉस्पिटल पहुंच गए और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के नाम पर 40 हजार रुपये लिए गए, लेकिन समय पर उचित उपचार नहीं दिया गया।
सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर तरुण धीमान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

