🔹रील, वीडियो एवं व्हाट्सएप के माध्यम से डिजिटल स्तर पर प्रसारित किया जा रहा जागरूकता संदेश
🔹दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 3 जनवरी तक संचालित
मुरैन/मप्र। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के मार्गदर्शन में पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा जिले में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. बी.के. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एवं मैत्री कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर गृह भेंट के माध्यम से पशुपालकों को आधुनिक एवं वैज्ञानिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। अभियान के अंतर्गत पशुपालकों को पशु नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान, सेक्स सॉर्टेड सीमेन, संतुलित पशु आहार, मिनरल मिक्चर के महत्व, पशु स्वास्थ्य, टीकाकरण तथा उन्नत पशु प्रबंधन पद्धतियों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मुरैना के अमले द्वारा लगभग 11 हजार 500 पशुपालकों के घर जाकर संपर्क किया जा चुका है।
विगत दिवस राज्य स्तरीय जिला नोडल अधिकारी डॉ. प्रवेश भारद्वाज द्वारा मैदानी क्षेत्रों का भ्रमण कर अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा भी विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर अभियान का सत्यापन किया गया तथा पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी गई।
जिले के नोडल अधिकारी डॉ. गणेश गोयनर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत विभाग द्वारा तैयार की गई रील एवं वीडियो सामग्री को मोबाइल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से साझा कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी व्यापक स्तर पर जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले में दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान 3 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।

