फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के गांव पूठपुरा में सोमवार सुबह विद्युत ट्रांसफार्मर से तार डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया है।

गांव पूठपुरा निवासी पप्पू पुत्र शिवदयाल ट्रांसफार्मर से तार डाल रहा था, जिसका नेमसिंह पुत्र  शिवचरन ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट में नेमसिंह पक्ष से नेमसिंह, लवकुश, श्रीभगवान, अनिल व सर्वेश तथा पप्पू पक्ष से पप्पू घायल हो गया। नेमसिंह पक्ष ने पप्पू पर उनकी छप्परनुमा झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

बताया गया कि रविवार को भी इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिसे राजीनामे के बाद शांत करा दिया गया था। इंस्पेक्टर तरुण धीमान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और झोपड़ी में आग लगाने की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version