बस्ती। सोमवार को पटेल एसएम.एच. हासिपटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा के सभागार में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को उनके पुण्यतिथि पर याद किया गया। हास्पिटल के प्रबंधक और कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है।
कुर्मी महासभा के प्रदेश संगठन सचिव आर.के. सिंह पटेल, बद्री प्रसाद चौधरी, ई. के.सी. पटेल, अरविन्द चौधरी आदि ने सरदार पटेल के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि रियासतों का विलय कराकर उन्होने भारत को एक नई दिशा दिया।
कार्यक्रम में घनश्याम चौधरी, अशोक वर्मा, विद्यासागर चौधरी, डा. श्याम नरायन, अशोक चौधरी, डा. चन्दा सिंह,डा. मनोज मिश्र, डा. इरफाना बानो, लालजी यादव, रीतेश चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी, डा. कुशवाहा के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version