आगरा। थाना एकता क्षेत्र में 01 नवंबर 2025 को हुई ट्रांसफार्मर चोरी की बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल गैंग के एक सदस्य को मुठभेड़ में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद से ही गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी और चोरी हुए सामान की बरामदगी के लिए थाना एकता पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी नगर जोन की संयुक्त टीमें लगी हुईं थीं।
बीती देर रात पुलिस टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल कुछ आरोपी रमाडा कट के पास संदिग्ध ऑटो के साथ मौजूद हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने संदिग्ध ऑटो को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार आरोपी भागने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की, जिसमें मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी धर्मवीर के पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे पुलिस ने पकड़ लिया और तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया। पुलिस टीम ने मौके से धर्मवीर के चार अन्य साथियों को भी दबोच लिया।
जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, .315 बोर के 02 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त ऑटो और चोरी किए गए ट्रांसफार्मर के एल्यूमीनियम व कॉपर तार बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त ताज सुरक्षा, कमिश्नरेट आगरा ने मुठभेड़, गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है।

