फतेहाबाद/आगरा: निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत फतेहाबाद विधानसभा में शत प्रतिशत कार्य करने वाले टॉप 20 बीएलओ को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह गुरुवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें एसडीएम स्वाति शर्मा उपस्थित रही।
जानकारी के अनुसार, इन दिनों देश के 12 राज्यों में मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी सभी बीएलओ इस कार्य में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
फतेहाबाद में गणना पत्रकों को वितरित करने, उन्हें एकत्र कर ऑनलाइन करने के कार्य में शत प्रतिशत योगदान देने वाले बीएलओ में अमित तिलहरी (भाग संख्या 61), रामसेवक (भाग संख्या 212), अमरदीप सक्सेना (भाग संख्या 314), प्रियंका (भाग संख्या 201), धर्मसिंह (भाग संख्या 221), जुली (भाग संख्या 284), देवेश (भाग संख्या 245), ममता नोहरवार (भाग संख्या 270), शिल्पी मिश्रा (भाग संख्या 296) और कविता अरोरा (भाग संख्या 215) शामिल हैं।
इनके अतिरिक्त 1000 से अधिक वोट वाले मतदाताओं के बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। इनमें यशपाल सिंह, सत्य प्रकाश, बेबी तरन्नुम, सतीश चंद्र, कुसुम रजक, संजीव कुमार, कुसुम कुमारी, वंदना सिंह, चंद्रकांत ,मनोज बघेल शामिल हैं।
गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम स्वाति शर्मा, तहसीलदार बब्लेश कुमार और तहसीलदार प्रमोद कुमार ने इन सभी बीएलओ को स्मृति चिन्ह भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि इन बीएलओ के उत्कृष्ट कार्य से अन्य बीएलओ भी प्रेरित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि शत प्रतिशत काम करने वाले अन्य बीएलओ को भी जल्द ही सम्मानित किया जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

