फतेहाबाद/आगरा: आज शनिवार से पांच दिवसीय दीपावली पर्व प्रारंभ हो जाएगा इससे पहले बाजार गुलजार होने लगे हैं सर्राफा बाजार में सोने चांदी के सिक्कों के साथ लोगों द्वारा आभूषणों की भी खरीदारी की जा रही है सोने चांदी से लेकर कपड़ा बर्तन और सजावटी समान तक हर दुकान पर खरीददारों की भीड़ देखी जा रही है इससे कस्बा के व्यापारियों में उत्साह बना हुआ है धनतेरस के लिए कस्बा के बाजारों में विशेष इंतजाम किए गए हैं धनतेरस पर अधिकतर घरों में चांदी के सिक्का स्टील के साथ अन्य धातुओं के बर्तन की खरीदारी की जाती हैl

हालांकि सोना चांदी की कीमतें अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची हुई है इसके बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं चांदी का सिक्का के साथ पायल ब्रेसलेट चैन रिंग्स लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहे हैं वहीं बर्तन कपड़ा और सजावटी सामान की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है धनतेरस को दुकानों पर विशेष सजावट की गई है वहीं बर्तन बाजार जमुना गली में बड़ी-बड़ी बर्तन की दुकान साजकर तैयार हो गई है इन बर्तनों की दुकानों पर लोग बर्तन खरीदते देखे जा रहे हैं इस बार धनतेरस शनिवार को पढ़ने के कारण लोगों द्वारा आज भी बर्तन खरीदते देखे गएl

सोना चांदी की कीमतों में बड़े उछाल के बावजूद लोग खरीदारी को तैयार

उत्तमचंद ज्वेलर्स बताते हैं पिछले कई महीनो से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी महंगाई आई है इसके बावजूद लोग खरीदारी कर रहे हैं 20 ग्राम का चांदी का सिक्का की जगह 10 ग्राम का और 10 ग्राम के सिक्के खरीदने वाले 5 ग्राम का सिक्का खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैंl

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version