मुरैना/मप्र: गोशालाओं में बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।सभी जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से उन गोशालाओं की अद्यतन स्थिति मांगी गई जहाँ बिजली या पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक गोशाला को पूर्णतः क्रियाशील बनाया जाए तथा सभी व्यवस्थाएँ व्यवस्थित रूप से संचालित हों। विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए कि गोशालाओं में विद्युत कनेक्शन को सर्वोच्च प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जाए और जहाँ भी आवश्यक सुविधाओं का अभाव है, उन्हें तत्काल दूर किया जाए।यह निर्देश कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने बैठक में अधिकारियों को दिए।
गोशालाओं के संचालन के लिए सक्षम संस्था, गैर-सरकारी संगठन या स्वयं सहायता समूह का चयन पारदर्शी प्रक्रिया से किया जाए तथा अपंजीकृत संस्था को संचालन का दायित्व देने से पहले उसका पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि 17 नवम्बर 2025 के बाद निर्माण स्थल चयन से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। रपटा, तालाब तथा अन्य निर्माण कार्यों की लोकेशन और औचित्य पूर्णतः सही और गुणवत्तापूर्ण रहे।
निगलेक्टेड बस्तियों में प्राथमिकता से विकास कार्य
कलेक्टर ने उपेक्षित तथा आदिवासी एवं अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। विभागों से कहा गया कि टीएल पोर्टल पर आने वाले सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करें तथा स्थल निरीक्षण के दौरान कार्य धरातल पर स्पष्ट दिखाई देना चाहिए।
नगर निकायों में स्वच्छता, अतिक्रमण हटाओ एवं व्यवस्थित शहर प्रबंधन पर जोर
कलेक्टर द्वारा शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्थानीय हितधारकों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति आधारित कार्ययोजना तैयार करें। अतिक्रमण हटाने तथा विस्थापन संबंधी सभी कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जाए। अतिक्रमण हटाने से पूर्व संबंधित व्यक्ति को नोटिस प्रदान करना अनिवार्य होगा। विरोध या बाधा उत्पन्न करने की स्थिति में वीडियोग्राफी कर आवश्यक दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

शहरी स्वच्छता तंत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही को अस्वीकार्य बताया गया तथा बानमौर क्षेत्र में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने हेतु निर्देश दिए गए।
पंचायतों की जांच व मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
पंचायतों की जांच में अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा के अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ संपन्न करने पर बल दिया गया और मनरेगा परीक्षण प्रयोगशालाओं को क्रियाशील करने के निर्देश भी प्रदान किए गए।
शिक्षा, खाद वितरण, उद्योग व नियोजन से संबंधित निर्देश
कलेक्टर ने पीएमश्री विद्यालयों के अवसंरचना कार्यों को प्राथमिकता देने तथा जर्जर विद्यालय भवनों को लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल ध्वस्त करने पर जोर दिया गया, ताकि किसी दुर्घटना की संभावना न रहे।
खाद वितरण केंद्रों पर अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया गया। जिले में खाद उपलब्धता की समीक्षा करते हुए खाद के भंडार, गुणवत्ता तथा नमूने जांचने के निर्देश दिए गए।
बानमौर औद्योगिक क्षेत्र में श्रमिकों को निर्धारित भुगतान न मिलने की शिकायतों पर श्रम विभाग को त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
सीएम जनसुनवाई हेल्पलाइन एवं विभागीय कार्यों की समीक्षा
सीएम जनसुनवाई की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्वयं एल–1 स्तर की शिकायतें खोलकर देखने तथा उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विलंब की स्थिति में संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। सभी टीएल प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से किया जाए।
मध्याह्न भोजन व्यवस्था पर सख्त निर्देश
विद्यालयों में मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार ही तैयार किया जाए तथा बच्चों के लिए स्वच्छ बर्तन एवं बैठने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो। इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, नगर निगम आयुक्त, सभी जिला अधिकारी, जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान





