फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों हड्डी रोग के मरीजों को एक समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है ,क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी एक्सरे मशीन करीब एक सप्ताह से खराब है। जिसके चलते हड्डी रोगों से संबंधित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधीक्षक ने इस संदर्भ में पत्र व्यवहार भी किया है परंतु मशीन अभी तक ठीक नहीं हुई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा गरीब तबके की लोगों को अस्थि रोग से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए एक्सरे मशीन लगाई गई है। जहां निशुल्क एक्सरे किया जाता है। यह मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है, जिसके चलते दूर दराज से आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है तथा बाजार में पैसे खर्च कर एक्सरे करवाना पड़ रहा है।

इस संदर्भ में अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल का कहना है कि मशीन लगाने वाली कंपनी से संपर्क साधा गया है। तथा उसकी टेक्नीशियन को बुलाया गया है। शीघ्र ही मशीन को ठीक करा कर लोगों को राहत दी जाएगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version