फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दिनों हड्डी रोग के मरीजों को एक समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है ,क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी एक्सरे मशीन करीब एक सप्ताह से खराब है। जिसके चलते हड्डी रोगों से संबंधित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधीक्षक ने इस संदर्भ में पत्र व्यवहार भी किया है परंतु मशीन अभी तक ठीक नहीं हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार द्वारा गरीब तबके की लोगों को अस्थि रोग से संबंधित बीमारियों को दूर करने के लिए एक्सरे मशीन लगाई गई है। जहां निशुल्क एक्सरे किया जाता है। यह मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब पड़ी है, जिसके चलते दूर दराज से आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ता है तथा बाजार में पैसे खर्च कर एक्सरे करवाना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल का कहना है कि मशीन लगाने वाली कंपनी से संपर्क साधा गया है। तथा उसकी टेक्नीशियन को बुलाया गया है। शीघ्र ही मशीन को ठीक करा कर लोगों को राहत दी जाएगी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

