फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आशाओं की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रभर से आशाएं अपनी संगनियों के साथ शामिल हुईं। बैठक में सर्दी के मौसम में तेजी से फैल रही निमोनिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
डीसीपीएम यासीन खान ने आशाओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समय रहते सतर्क और जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या बच्चे में तेज सांस जैसी कोई भी परेशानी दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराएं, जिससे गंभीर स्थिति से बचा जा सके।
उन्होंने आशाओं को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को सर्दी के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने, बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल भी उपस्थित रहे। बैठक में आशाओं को आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ जनजागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

