फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को आशाओं की क्लस्टर बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रभर से आशाएं अपनी संगनियों के साथ शामिल हुईं। बैठक में सर्दी के मौसम में तेजी से फैल रही निमोनिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम एवं जागरूकता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

डीसीपीएम यासीन खान ने आशाओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को समय रहते सतर्क और जागरूक करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ या बच्चे में तेज सांस जैसी कोई भी परेशानी दिखे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराएं, जिससे गंभीर स्थिति से बचा जा सके।

उन्होंने आशाओं को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को सर्दी के मौसम में विशेष सतर्कता बरतने, बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने तथा जरूरत पड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल भी उपस्थित रहे। बैठक में आशाओं को आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ जनजागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version