फतेहाबाद/आगरा।सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रेलर ने पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर डिवाइडर तोड़कर गलत दिशा में चला गया। वहां  दूसरी कारों से टकरा गया, जिससे एक बच्चा घायल हो गया।
यह घटना एक्सप्रेसवे के 32.300 किलोमीटर पर हुई। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे ट्रेलर (नंबर RJ 52GA9843) ने कोहरे के कारण आगे चल रही शिफ्ट डिजायर कार (HR 55AU6291) को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में चला गया और लोहे के बैरियर से टकराकर रुक गया। गलत दिशा में आए ट्रेलर से दो ऑल्टो कारें (UP 80BW 3365 और UP 80FA8255) टकरा गईं।

इस दुर्घटना में आगरा के सिकंदरा स्थित के.के. नगर निवासी राजीव शर्मा के लगभग 3 वर्षीय पुत्र राध्यव कौशिक घायल हो गया। राध्यव को तुरंत सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version