फतेहाबाद/आगरा। ग्राम पंचायत सचिवों ने अपने डिजिटल हस्ताक्षर डिवाइस (डीएससी) जमा कर दिए हैं। यह कदम ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर चल रहे शांतिपूर्ण सत्याग्रह के 15वें दिन उठाया गया।
ग्राम विकास अधिकारी संघ आगरा के महामंत्री हर्ष वर्धन प्रशांत और जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह चाहर ने बताया कि सभी विकासखंडों से एकत्रित होकर ग्राम सचिवों ने प्रत्येक विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने डीएससी सौंपे। डीएससी का उपयोग ग्राम पंचायत के भुगतानों के लिए होता है, और इस प्रक्रिया में ओटीपी पंचायत सचिवों के मोबाइल पर आता है।
पंचायत सचिवों ने 5 दिसंबर से अपने निजी उपकरणों का उपयोग बंद कर दिया था। उनके निजी मोबाइल उपयोग बंद होने के बाद, सरकार द्वारा 10 दिनों तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इसी कारण सचिवों ने अपने डीएससी जमा करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर विकासखंड फतेहाबाद के समस्त सचिव उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में हर्ष वर्धन प्रशांत, महेंद्र पाल सिंह (सहायक विकास अधिकारी), नरेंद्र पाल सिंह (सहायक विकास अधिकारी पंचायत), कमल सिंह यादव, हरिश्चंद्र, संदीप कुमार, राहुल परिहार, नसीम अहमद, रवि कुमार, अजय जाटव, सुजाता झा, विनीत कुमार और रितु यादव शामिल थे।
रिपोर्ट – सुशील शर्मा

