फतेहाबाद/आगरा। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और यात्री सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) हिमांशु गौरव ने सोमवार को आगरा–लखनऊ एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। इस दौरान हाईवे मरम्मत कार्य देख रही एटलस कंपनी के प्रतिनिधि गजेंद्र कौल तथा डौकी थानाध्यक्ष सुनीत शर्मा भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ने एक्सप्रेस-वे पर चिन्हित दुर्घटना संभावित (एक्सीडेंटल) प्वाइंट्स का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मत, संकेतक बोर्ड, रिफ्लेक्टर, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करना प्राथमिकता होनी चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
एडीसीपी ने मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित व सुचारू बनाने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया गया।
रिपोर्ट -सुशील गुप्ता

