फतेहाबाद/आगरा।  विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण किया जा रहा है, लेकिन अब भी 50,433 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पा रही है। यह जानकारी नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि मैपिंग का यह कार्य वर्ष 2003 की मतदाता सूची के आधार पर किया जाना है। पुराने रिकॉर्ड उपलब्ध न होने अथवा मतदाताओं से संबंधित बूथ एवं क्रमांक संख्या की जानकारी न मिलने के कारण प्रक्रिया में कठिनाई आ रही है।

नायब तहसीलदार ने मतदाताओं से अपील की है कि जिनके पास वर्ष 2003 की मतदाता सूची, बूथ नंबर या क्रमांक संख्या से जुड़ी कोई भी जानकारी उपलब्ध हो, वे तत्काल अपने क्षेत्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को सूचित करें, ताकि लंबित मैपिंग कार्य समय रहते पूरा किया जा सके।

नायब तहसीलदार के अनुसार एसआईआर के तहत मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाना उद्देश्य है, जिससे किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से न छूटे और आगामी चुनावों में सभी मतदाता निर्बाध रूप से मतदान कर सकें।

रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version