फतेहाबाद/आगरा: यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने और किसानों को सरकारी दर पर खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर गुरुवार से धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को एसडीएम स्वाति शर्मा के आश्वासन के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया।
एसडीएम स्वाति शर्मा ने किसानों को बताया कि गुरुवार को उन्होंने खाद की दुकानों का निरीक्षण किया था, हालांकि उस दौरान दुकानों पर खाद उपलब्ध नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और संबंधित दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जल्द ही किसानों को सरकारी दर पर यूरिया खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया।
एसडीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर प्रदीप सिंह, नीरज शर्मा, राजबहादुर, वीरी सिंह, बंटी कुशवाहा तथा सत्यपाल सिंह चौहान सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

