वार्ड क्रमांक 5, 9 और 10 में 4.35 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन,
सड़क–नाली–तालाब सौंदर्यीकरण से मिलेगा नया स्वरूप
मुरैना/मप्र। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा है कि नगर क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली एवं पेयजल जैसे मूलभूत विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले तीन वर्षों में जौराखुर्द सहित नगर निगम क्षेत्र का ऐसा सर्वांगीण विकास होगा, जिसकी कल्पना आमजन ने अभी तक नहीं की है।
कृषि मंत्री श्री कंषाना शुक्रवार को नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 5, 9 एवं 10 में लगभग 4 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से किए जाने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सड़क निर्माण, भूमिगत नाली, तालाब सौंदर्यीकरण एवं बाउंड्रीवाल जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में महापौर शारदा सोलंकी, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, श्री ऋषि यादव, नगर निगम आयुक्त श्री सतेन्द्र धाकरे सहित संबंधित वार्डों के पार्षद एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 5 के अंतर्गत एलजी गार्डन से व्हाइट हाउस के पीछे तक 92 लाख रुपये की लागत से 300 मीटर लंबी सीसी सड़क तथा जादौन वाली गली में 14 लाख रुपये की लागत से 100 मीटर भूमिगत नाली का निर्माण कराया जाएगा।
इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 9 में 1 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से शासकीय भूमि पर पार्क की बाउंड्रीवाल एवं तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। वहीं वार्ड क्रमांक 9 और 10 में ए.बी. रोड से ऋषि गालव कॉलेज होते हुए वीणा स्कूल तक 1 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों के पूर्ण होने के बाद क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मंत्री श्री कंषाना ने आमजन से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और नगर निगम हर कदम पर जनता के साथ खड़े हैं।
महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर निगम क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के विशेष प्रयासों से मुरैना नगर निगम में विकास कार्य निर्बाध रूप से जारी हैं और आगे भी निरंतर चलते रहेंगे। उन्होंने नागरिकों से निर्माण कार्यों के दौरान सहयोग बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है। नगर निगम पूरी क्षमता के साथ कार्य करेगा और मुरैना को विकास के नए आयामों तक पहुंचाया जाएगा।
_____________
जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

