मुरैना/मप्र।  दिव्यांगजनों की समस्या को दूर करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कृत संकल्पित है। इसके तहत जिला मुख्यालय पर 343 दिव्यांगजनों को 83 लाख 7 हजार 622 रूपये की लागत से 472 कृत्रिम उपकरण वितरित किये गये। यह कार्यक्रम विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांग हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सकें, इसके लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इसलिए भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायता उपकरण वितरित किये गये है। यह बात उन्होंने टाउनहॉल मुरैना में संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, महापौर शारदा सोलंकी, समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अपर कलेक्टर, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं डिप्टी कलेक्टर प्रतिज्ञा शर्मा सहित गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।   

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज 343 दिव्यांगजनों को 472 कृत्रिम उपकरण वितरित किये गये है। हम सब जानते है कि किसी परिवार में कोई दिव्यांग होता है, तो परिवार पर बोझ बन जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रयास किया कि दिव्यांग परिवारजनों पर बोझ न बने। इसके लिए उन्होंने बैसाखी, ट्राइ सायकिल, केलीपर्स, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, स्मार्टफोन आदि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। तोमर ने कहा कि एक समय था कि सरकार द्वारा इतने उपकरण नहीं दिये जाते थे, किन्तु दिव्यांगों का सर्वे हुआ, उसमें इस प्रकरण के उपकरण दिये जाने का निर्णय लिया। ताकि दिव्यांग इन उपकरणों के सहयोग से पढ़ सके, चल सकें, रोजगार कर सकें। विभिन्न खेलों में भाग ले सकें, ताकि ओलंपिक जैसे खेलों में प्रदेश सरकार का नाम रोशन कर सकें। सरकार इस प्रकार निरंतर प्रयासरत है।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि युवाओं के लिए व्हीआईपी रोड़ पर यूथ डब्लपमेंट सेन्टर बनकर तैयार हो रहा है। उस सेन्टर पर ऐसे बच्चों को पढ़ाने की सुविधा होगी, जो बच्चे अपने परिवार में सबके साथ बैठकर आसानी से पढ़ नहीं सकते। उनके लिए उस डब्लपमेंट यूथ सेन्टर पर प्रवेश मिलेगा, उसके बाद कम्प्यूटर के अलावा अन्य पढ़ाई के लिये उसकी सीट वहां उपलब्ध रहेगी। ताकि बच्चे एकांत में बैठकर अच्छी पढ़ाई कर सकें।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुरैना-श्योपुर जिले में 4 हजार टी.बी. के मरीज के थे। केन्द्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से उन्हें चिन्हित कर प्रतिमाह पोष्टिक आहार की ढ़लिया वितरित कराई गई। वे आज पूर्णतः स्वस्थ्य है। उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में पिछले वर्ष 5 हजार लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराये गये थे, उन लोगों को नई रोशनी मिली। इसके अलावा वृहद रोटरी कैम्प मुरैना में आयोजित किया गया, जिसमें 2 लाख 15 हजार लोग आये। उनमें पीड़ित मरीजों को चिन्हित किया, उनके इलाज मुरैना, ग्वालियर, भोपाल, दिल्ली के अलावा मुम्बई तक भी कराये गये। इस प्रकार के कार्य सेवाभाव से होते रहते है तो लोगों को लाभ अवश्य मिलता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांगजनों के लिये ग्वालियर में स्टेडियम बनाया जा रहा है। जिसमें दिव्यांग खेल सकेंगे और वे विश्व स्तरीय खेलों में जा सकते है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों का ओलंपिक ग्वालियर में होगा, इसमें अधिक से अधिक लोग शामिल होकर खेल में भाग लें।

सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि दिव्यांगों के लिये सरकार विभिन्न प्रकार के उपकरण प्रदान कर रही है। जिसमें मुरैना जिले के 343 हितग्राहियों को ये उपकरण प्रदान किये गये है। जिनमें मुख्य अतिथि द्वारा 5-5 लोगों को मौके पर उपकरण वितरित किये।

सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक एवं डिप्टी कलेक्टर प्रतिज्ञा शर्मा ने बताया कि 140 मोटर ट्राइसायिकल, 107 ट्राइसायिकल, 48 व्हीलचेयर, 06 सीपीचेयर, 26 श्रवण यंत्र, 05 स्मार्ट फोन, 25 सुगम्य केन, 03 टीएलएम किट, 07 ब्रेल किट, 55 बैसाखी, 02 रोलेटर, 43 सिलिकॉन कुशन, 03 वॉकर, 02 एल्बोकृच वितरित किये गये है। कार्यक्रम के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम की ओर से 05 महिलाओं को स्वच्छता किट प्रदान की।

_____________________

रिपोर्ट 🔹जिला ब्यूरो चीफ मुरैना मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version