संवाददाता 🔹 मुहम्मद इस्माइल
आगरा ।  राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ आगरा के जिलाध्यक्ष कीर्ति पाल सिंह टाइगर के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों के साथ इंचार्ज प्रधानाध्यापक को प्रधानाध्यापक के समान वेतन  माननीय हाइकोर्ट के सिंगल बेंच और  डबल बैंच के आदेश के बावजूद भी बीएसए आगरा के द्वारा नहीं लगाने पर जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर बताया कि आगरा के करीब 300 इंचार्ज प्रधानाध्यापक माननीय हाइकोर्ट  से बीएसए आगरा के लिए  दो दो बार आदेश करवा चुके हैं लेकिन बीएसए ने एक बार भी किसी प्रकार का कोई प्रत्यावेदन नहीं दिया जिसके बाद ये समस्त शिक्षक  कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट के लिए बीएसए के खिलाफ हाई कोर्ट गए जिसकी कार्यवाही वर्तमान समय में चल रही है.

अभी हाल में हाई कोर्ट की डबल बेंच ने अपने आदेश में सरकार के खिलाफ इंचार्ज प्रधान अध्यापकों के संबंध में निर्णय दिया की जो शिक्षक 5 साल से कार्यरत हैं उन्हें 3 साल का एरियर एवं प्रधानाध्यापक के समान वेतनमान का लाभ दिया जाए अतः महोदय बीएसए आगरा को निर्देशित कर आगरा के समस्त याची शिक्षकों को माननीय हाइकोर्ट के आदेशानुसार लाभ दिलाने की कृपा करे डीएम साहब ने आश्वस्त किया कि इस संबंध में बीएसए को निर्देशित कर आप लोगों को विधि के अनुसार लाभ अवश्य दिया जाएगा

इस दौरान मुलाकात में राजेश रावत ,विजय सिंह ,जीवन अहमद,अजय चौधरी,अधीर ,अशोक जादौन ,नीतिका अग्रवाल,पूर्णिमा शर्मा,सीमा सक्सेना, सुषमा सिंह, अन्नपूर्णनीलम सिंह,आभा गर्ग,सुषमलता शर्मा,किरन्  यादव,नीलम सिंह,उमेशा चंद शर्मा,प्रेमलता,रीमा सिंह,अनिल बघेल ,कौशल किशोर, देवेन्द्र सिंह तोमर,बाल किशन आदि लोग उपस्थित रहे।

_______________

error: Content is protected !!
Exit mobile version